Skip to content

Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole? | आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें?

  • by
Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole

वैसे तो भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक है जिसमें आप अपना बैंक खाता खोल सकते हैं लेकिन आज हम जानेंगे कि आप आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें? – Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole? और वह भी ऑनलाइन से आपको बैंक अकाउंट खोलने के लिए ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आज हम घर बैठे किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं वह भी केवल  अपने मोबाइल का इस्तेमाल जैसे कि आप कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, पीएनबी में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं या फिर भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा अकाउंट खुलवा सकते हैं।

भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में बच्चों से लेकर वयस्क व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। अभी तक आपके पास कोई बैंक खाता नहीं है तो आप आधार कार्ड की मदद से प्रधानमंत्री जनधन खाता भी खोल सकते हैं।

आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें? Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole?

पहले के समय में जब आधार कार्ड लागू नहीं किए गए थे तो बैंक में खाता खोलने के लिए कोई पहचान प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण पत्र देने से बैंक में खाता खोला जा सकता जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या फिर सरकारी दस्तावेज जो आपकी पहचान और आपका पता प्रमाणित करते हैं। लेकिन आधार कार्ड के आने के बाद से बैंक खाता खोलने के लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

आज हम घर बैठे ऑनलाइन बिना बैंक में जाए भारत के प्रमुख प्राइवेट या सरकारी बैंकों में बैंक खाता खोल सकते हैं।आपको बैंक में खाता खोलने के लिए यह कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है और ना ही टाइम फ्रेंच में जाने की। आप घर बैठे एसबीआई में इंस्टा सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।

आधार कार्ड के बिना भारतीय स्टेट बैंक में इंस्टा सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट आधार पर इंस्टेंट डिजिटल सेविंग अकाउंट है इसे आप YONO ऐप की मदद से खोल सकते हैं। इस बैंक के अकाउंट के साथ ग्राहक को सभी सामान्य बैंकिंग सुविधाएं मिलती है और ग्राहक अपनी केवाईसी कराने के लिए 1 साल के समय के भीतर कभी भी बैंक ब्रांच में जा सकता है।

आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड की मदद से बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है:

  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आप के आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • ऑनलाइन बैंक खाता खोलते हैं तो ईकेवाईसी (eKYC) के लिए डिजिटल सिगनेचर।

यदि आप ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाने हैं तो आपको अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने के लिए लेकिन यदि आप बैंक ब्रांच में जाकर अपना बैंक खाता खोलते हैं तो आपको इन दस्तावेजों की कॉपी जमा करनी होगी।

इंस्टा सेविंग बैंक की खासियत (Insta Saving Account Benefits)

आप से आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर की मदद से घर बैठे किसी भी समय 24×7 एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं यह सेवा पूरी तरह से पेपरलेस होती है और अप्लाई फॉर्म के साथ आपको किसी भी तरह का कोई दस्तावेज या फोटो कॉपी नहीं देनी होती है। 

एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के साथ सभी खाताधारक को बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं के साथ व्यक्तिगत एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलेगा।

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आप को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसे बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर बैंक आपको कोई चार्ज नहीं लेता है।

आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें ऑनलाइन? (Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole Online)

आप भी एसबीआई का ऐसा सेविंग बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर योनो एसबीआई एप डाउनलोड करना होगा। Yono App इंस्टॉल करने के बाद आपको नीचे दिए गए चरणों का इस्तेमाल करके एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलना है:

  1. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को योनो ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. Yono ऐप ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले New To SBI पर क्लिक करना होगा।
  3. आपके पास दो तरह के बैंक खाते खोलने का विकल्प होगा: डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट। आपको इंस्टा सेविंग अकाउंट का विकल्प चुनना है।
  4. इसके बाद ग्राहकों अपना मोबाइल नंबर डालना है क्योंकि इसी मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा।
  5. अब बैंक आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजेगा आपको इस ओटीपी को दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा आपका पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए।
  7. अब आपके पास ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी पर देनी है।
  8. जैसे ही आप अपना आधार नंबर जमा करेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत के अलावा शैक्षिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय जैसी अन्य जानकारी देनी होगी।
  9. उसके बाद आपको अपने बैंक खाते के लिए नॉमिनी का चयन करना होगा और स्थानीय बैंक ब्रांच का चयन भी करना होगा।
  10. अगले चरण में आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके अकाउंट खोलने का मैसेज आ जाएगा इसमें आपके  इंस्टा सेविंग अकाउंट का नंबर, सीआईएफ नंबर, बैंक ब्रांच कोड वगैरह दर्ज होंगे।

थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर आपका टेंपरेरी यूजरनेम पासवर्ड आएगा जिसकी मदद से आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार से आप एसबीआई में इंस्टा सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।

अभी तक आपने पैन कार्ड के अभाव में अपना बैंक खाता नहीं खुलवाया है तो आप घर बैठे अब आधार कार्ड से बैंक खाता खुलवा सकते हैं। इस लेख में हमने सीखा कि आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें? – Aadhaar Card Se Bank Khata Kaise Khole? इससे आपकी कोई सहायता हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। अपने सुझाव और प्रश्न आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।