Skip to content

सीआईएफ नंबर क्या है? – CIF Number Kya Hai?

  • by
CIF Number Kya Hai

सीआईएफ नंबर का फुल फॉर्म है कस्टमर इंफॉर्मेशन फाइल – Customer Information File। जब भी कोई खाताधारक बैंक में खाता खुलता है तो बैंक अपने ग्राहक को एक यूनिक पहचान देता है। बैंक में रखी गई एक ऐसी File होती है जिसमें ग्राहक की सभी व्यक्तिगत, अकाउंट संबंधी, नॉमिनी और अन्य आवश्यक जानकारी रखी जाती है। आइए जानते हैं सीआईएफ नंबर क्या है? – CIF Number Kya Hai? और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

सीआईएफ नंबर क्या है? (CIF Number Kya Hai)

सीआईएफ नंबर बैंक द्वारा दिया गया एक यूनिक नंबर होता है जो 10 डिजिट का होता है। जब भी कोई ग्राहक किसी बैंक में अपना बैंक खाता खुल जाता है तब बैंक की तरफ से खाता धारक को एक अकाउंट नंबर के साथ सीआईएफ नंबर भी दिया जाता है। Customer Information File एक डिजिटल फाइल होती है जिसमें ग्राहक की सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि अकाउंट टाइप, अकाउंट डिटेल्स, लोन आदि शामिल रहते हैं।

सीआईएफ नंबर की बैंक अपने खाताधारक से संबंधित सभी जानकारी को एक जगह प्राप्त कर सकता है जिससे अपने ग्राहक को जानने में उसे आसानी होती है।

भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इसे सीआईएफ नंबर (Customer Information File) कहा जाता है लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक में से सीआरएन नंबर (Customer Relationship Number) कहां जाता है।

वहीं अगर बात करें आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक में इसे कस्टमर आईडी (Customer ID) के नाम से जाना जाता है।

आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे खोलें

सीआईएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीआईएफ का इस्तेमाल केवल बैंक के कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है शायद इसी कारण आम जनता को सीआईएफ का फुल फॉर्म बता नहीं होता है। सीआईएफ का फुल फॉर्म है “Customer Information File” जिसे हम हिंदी में “ ग्राहक जानकारी फाइल” भी कह सकते हैं।

क्यों पड़ती है सीआईएफ नंबर की आवश्यकता

अब आपने सीआईएफ नंबर के बारे में तो जान लिया होगा और आपके मन में सवाल होगा कि आखिर सीआईएफ नंबर की आवश्यकता क्यों पड़ती है?  तो इसके भी निम्नलिखित कारण है:

  • यदि आप अपना बैंक खाता एक पेन से किसी दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीआईएफ नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • यदि आप अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो भी आपको अपने सीआईएफ नंबर की आवश्यकता होगी।
  • जब भी आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो लोन देने से पहले बैंक अपने ग्राहक की वित्तीय स्थिति को जानने के लिए सीआईएफ नंबर का इस्तेमाल भी करते हैं। सीआईएफ नंबर को देखकर ही बैंक निश्चय करता है कि उसे अपने ग्राहक को ढूंढ देना है या नहीं।

सीआईएफ नंबर कितने अंको का होता है?

सीआईएफ नंबर बैंक ग्राहक का एक यूनिक नंबर होता है, जो 10 अंकों का होता है। लेकिन यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक है तो एसबीआई में सीआईएफ नंबर 11 अंको का होता है। सीआईएफ नंबर की संख्या अलग-अलग बैंकों में भिन्न हो सकती है।

सीआईएफ नंबर में बैंक खाता धारक की पूरी कुंडली होती है इस नंबर को डालते हैं ग्राहक का पूरा विवरण बैंक अधिकारियों को मिल जाता है से उन्हें ग्राहक को लोन आदि सेवाएं देने में आसानी होती है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सीआईएफ नंबर 10 अंकों का,  एक्सिस बैंक में 4 अंकों का,  एचडीएफसी बैंक में 8 अंकों का और एसबीआई बैंक में सीआईएफ नंबर 11 अंको का होता है।

सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें? CIF Number Kaise Pata Karen?

सीआईएफ नंबर जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके होते हैं। अगर आप भी  सीआईएफ नंबर पता करना चाहते हो  तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इनमें से कोई भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हो। चलिए जानते हैं सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?

#1. बैंक पासबुक से सीआईएफ नंबर पता करें?

कोई भी ग्राहक जिसने बैंक में अपना खाता खुलवाया है उसे बैंक खाते के साथ एक पासबुक प्रदान करता है। ग्राहक अपनी पासबुक की मदद से आसानी से अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर को जान सकता है। यदि आपके पास भी अपने बैंक खाते की पासबुक है तो आप बैंक पासबुक के पहले पेज को ओपन करें, यहां आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का पता और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।

#2. बैंक ब्रांच में जाकर सीआईएफ नंबर पता करें?

यदि आपके पास अपने बैंक खाते की पासबुक नहीं है या किसी कारण से आपको मिल नहीं रही है तो अपना सीआईएफ नंबर जाने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में भी जा सकते हैं। आप अपने बैंक खाते का नंबर बैंक अधिकारी को देखकर अपने सीआईएफ नंबर को जान सकते हैं। अपना सीआईएफ नंबर जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है लेकिन इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा।

#3. सीआईएफ नंबर जानने के लिए बैंक कस्टमर केयर को फोन करें?

अपना सीआईएफ नंबर जानने के लिए आप अपने बैंक की कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। आप जब भी अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करेंगे तो वह आपसे आपके बैंक खाते का अकाउंट नंबर की जानकारी लेकर उस अकाउंट के साथ जुड़े हुए सीआईएफ नंबर की जानकारी आपको दे देंगे।

अपना सीआईएफ नंबर जानने के लिए आप कभी भी टोल फ्री नंबर 1800-1122-11 या 1800-4253-800 पर कॉल करके अपनी पहचान बताने के उपरांत अपना सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

#4. बैंक खाते की ई स्टेटमेंट से सीआईएफ नंबर पता करें?

आज के आधुनिक समय में सभी बैंक अपने खाता धारक को उनकी ईमेल आईडी पर ई स्टेटमेंट प्रदान करने की सुविधा देता है। यह स्टेटमेंट में सीधे आपकी ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाती है।  इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।  जैसे ही आपको अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट प्राप्त होती है आपसे ओपन करके अपने अकाउंट की डिटेल के साथ साथ अपने सीआईएफ नंबर को भी जान सकते हैं।

#5. चेक बुक के द्वारा सीआईएफ नंबर देखें?

यही बैंक खाता खोलते समय आपके बैंक में आपको चेक बुक प्रदान की है यह आपके बैंक खाते के साथ आपको चेक बुक नहीं है तो आप अपने जख्मों की सहायता से भी अपना सीआईएफ नंबर जान सकते हैं।

#6. इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सीआईएफ नंबर कैसे निकाले?

यदि आपने अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त की है तो आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना सीआईएफ नंबर जान सकते हैं। सभी बैंकों की यह जानने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता ले सकते हैं आज के समय में यह नंबर जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि अमूमन सभी ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं।

एसबीआई ग्राहक कैसे पता करें अपना सीआईएफ नंबर

अगर आपके पास में एसबीआई में बैंक खाता है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने सीआईएफ नंबर को जान सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन एसबीआई वेब पोर्टल पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आपको Profile->My  Account & Profile पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Select Your Segment पर क्लिक करें जिससे आपको अपना एसबीआई का सीआईएफ नंबर मिल जाएगा।

योनो ऐप की मदद से मिलेगा SBI CIF Number

आपके पास एसबीआई में बैंक खाता है तो आप अपने योनो ऐप (Yono App) में लॉग इन करने के बाद सर्विसेस में जाएं, फिर ऑनलाइन नॉमिनेशन पर क्लिक करें अब आपको अकाउंट टाइप में ट्रांजैक्शन अकाउंट को चुने और फिर आपको अपना खाता नंबर चुनना होगा, जिससे आपको अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर दिख जाएगा।

यदि आपके मन में भी यह सवाल था कि सीआईएफ नंबर क्या है? – CIF Number Kya Hai? तो मुझे  उम्मीद है कि आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि सीआईएफ नंबर क्या है और सीआईएफ नंबर कैसे निकाले। अगर इस लेख से आपको कोई सहायता प्राप्त हुई हो तो आप उसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।