Skip to content

Paisa Doguna Karne Ka Tarika (Formula)? | पैसा दोगुना करने का तरीका (फार्मूला)?

  • by
Paisa Doguna Karne Ka Tarika

हम सभी को जीवित रहने के लिए पैसा कमाने की जरूरत है। हम इसे हर कोई पैसा कमाना चाहता है और धनवान बनना चाहता  है। अपने पैसे को डबल करने की चाह हम सभी को होती है। बाजार में ऐसी बहुत सारी स्कीम है जो यह दावा करती है कि इतने दिनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा।

आपके मन में भी सवाल आता होगा कि पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है? तो इस  लेख में, हम इस बारे में बात करेंगे कि पैसा दोगुना करने का तरीका क्या है? – Paisa Doguna Karne Ka Tarika Kya Hai? और फिर अपनी आय बढ़ाने के तरीके खोजने पर काम करें या जो आपके पास पहले से है उससे अधिक पैसा बनाने के तरीके खोजें।

यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है कि पैसा दोगुना करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है या फार्मूला क्या है जिससे आप अपने फाइनेंशियर सपनों को पूरा कर सकते हैं, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि पैसा डबल करने के पीछे काम करता है चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)। अगर आप इस चक्रवृद्धि ब्याज के फार्मूले को समझ लेते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं।

कितने सालों में आपका पैसा हो जाता है दोगुना?

वैसे तो आपके पैसे से मिलने वाले ब्याज आपके बैंकों पर निर्भर करते हैं क्योंकि ब्याज दर बैंकों द्वारा निर्धारित की जाती है और यह समय समय पर बदलती रहती है। लेकिन यदि आप समझदारी से काम करें तो आप बैंक से दी जाने वाली ब्याज दर से पहले ही अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए आपको लगातार बचत करते रहना होगा और साथ ही समय-समय पर अच्छे इन्वेस्टमेंट्स करने पड़ेंगे।

आमतौर पर आपका पैसा लगभग 7 सालों में डबल हो जाता है क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि ब्याज आपके निवेश को बढ़ाने का काम करता है। चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा आपको लंबे समय के लिए किया गया निवेश में मिलता है।

कैसे काम करता है चक्रवृद्धि ब्याज?

कंपाउंडिंग और भी अधिक ब्याज उत्पन्न करने के लिए अर्जित ब्याज को पुनर्निवेश करने की प्रक्रिया है।

कंपाउंडिंग निवेश करने का एक शानदार तरीका है क्योंकि यह आपको अपने पैसे पर पैसा कमाने की अनुमति देता है। यह आपको समय के साथ अपने पैसे को तेजी से बढ़ाने की भी अनुमति देता है।

चक्रवृद्धि ब्याज एक प्रकार का निवेश है जो मूल राशि के साथ-साथ उस बिंदु तक अर्जित किए गए सभी संचित ब्याज पर पैसा कमाता है।

आइए इसे हम उदाहरण के तौर पर समझे: मान लीजिए कि आपने ₹100 का निवेश किया था और उस पर आपको 10% ब्याज मिलता है, तो 1 साल के बाद आपके पास ₹110 होंगे। अब अगले वर्ष चक्रवृद्धि के कारण आपको ₹110 पर 10% ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बढ़कर ₹121 रुपए हो जाएंगे और फिर अगले वर्ष आपको ₹121 पर 10% ब्याज प्राप्त होगा और यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा जब तक आप अपने निवेश में बने रहेंगे।

आपके पैसे कब दोगुनी होंगे इसके लिए फाइनेंस सेक्टर में Rule of 72 काफी प्रचलित है।इस रोल के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश किए गए पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे आइए इसे भी एक उदाहरण से समझते हैं।

अगर आप ₹100 का निवेश करते हैं जिस पर आप को 10% का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो Rule of 72 के अनुसार आपके इस निवेश को दोगुना होने के लिए 72/10 = 7.2  साल का समय लग सकता है।

पैसे दोगुना करने का तरीका – Paisa Doguna Karne Ka Tarika

बहुत सारे लोग खूब पैसे कमाते हैं लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि पैसों को दोगुना कैसे किया जाए। आज मैं आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हूं जिनसे आप अपने पैसे को आसानी से दोगुना कर सकते हैं।

हर कोई चाहता है कि उसके पास रखा हुआ पैसा जल्द से जल्द डबल हो जाए जिन लोगों के पास अधिक पैसा होता है निवेश करने के लिए अलग-अलग जगह पर अपने पैसे को निवेश करते हैं लेकिन यदि आपके पास कम पैसा है और आप चाहते हैं कि आप की पूंजी  भी कम समय में डबल हो जाए तो आपके पास कई ऑप्शन है जो निम्नलिखित हैं:

#1. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र में आपको एक ऐसी से ज्यादा ब्याज में प्राप्त होता है। समय आपको किसान विकास पत्र में सालाना 6.9% की ब्याज दर प्राप्त होती है। अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा लगभग 10 साल 4 महीने में 2 गुना हो जाता है इसका मतलब यह है कि आपका पैसा डबल होने के लिए 124 महीने का समय लेगा।

#2. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

इस समय पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी आपको लगभग 8 परसेंट का ब्याज देती है। ऐसे में अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं तो आपका पैसा लगभग 9 सालों में डबल हो जाएगा। एनएससी में निवेश करने के लिए आपको 5 साल के लॉक इन पीरियड में अपना निवेश करना होगा।

#3. फिक्स डिपॉजिट – एफडी (Fixed Deposit)

हमारे देश में पैसे बचाने का सबसे आसान और प्रसिद्ध तरीका है बैंक में एफडी कराना। ऐसे में अगर आप SBI, ICICI, PNB  या एचडीएफसी बैंक में  FD कराते हैं तो आपका पैसा डबल होने के लिए लगभग 10 साल 5 महीने ले लेगा। परंतु याद रहे कि फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज कर मुक्त नहीं होता है और इस पर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना होता है। FD में निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती है इसलिए आप अपनी आवश्यकता अनुसार निवेश कर सकते हैं।

#4. शेयर मार्केट (Share Market)

शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से आप अपने पैसे कम समय में दोगुना कर सकते हैं। लेकिन याद रहे यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इसमें जोखिम ज्यादा होता है हो सकता है कि आपके पैसों की वैल्यू कुछ सालों में कम भी हो जाए। इसमें निवेश करने के बाद आपको अपने निवेश पर लगातार नजर रखनी होगी जबकि बाकी किसी और की में यदि आप ऐसे निवेश करते हैं तो उससे आपको नजर रखने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि शेयर मार्केट में अधिक जोखिम होता है इसलिए आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है।

#5. इक्विटी म्यूच्यूअल फंड (Equity Mutual Fund)

अपने पैसे को कम समय में डबल करने का सबसे शानदार ऑप्शन म्यूच्यूअल फंड ही है। म्यूचुअल फंड में शेयर मार्केट से कम जोखिम होता है और यह आपको तगड़ा रिटर्न बना कर देता है। म्यूचुअल फंड में कुछ ऐसी स्कीम है जो केवल 5 सालों में ही आपका पैसा दोगुना कर देती है। यह सारे इक्विटी म्युचुअल फंड होते हैं  जिसमें थोड़ा बहुत जोखिम जरूर होता है।

#6. गोल्ड (Gold)

गोल्ड एक बहुत अच्छा विकल्प है जो रिटर्न देने में सबसे आगे है। सोने में निवेश के कई सारे रास्ते हैं जिनमें  गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ शामिल है। गोल्ड के रिटर्न के आधार पर हम कह सकते हैं कि केवल 5 से 6 सालों में आपका पैसा डबल हो जाता है।

#7. पीपीएफ (PPF)

अपने पैसे को डबल करने का सबसे अच्छा निवेश पीपीएफ या पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। आप अपने लिए एक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें 15 साल का लॉक इन पीरियड होता है। इसमें किया गया निवेश आपको लंबे समय तक अच्छा रिटर्न देता है और इसमें आप जो भी पैसे निवेश करेंगे उस पर चक्रवर्ती ब्याज प्राप्त होता है। इसके कारण यह आपके पैसे पर मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज प्रदान करता है।

यह वह  सभी तरीके हैं जिनसे आप अपने पैसे को बड़ी ही आसानी से कम समय में डबल कर पाएंगे।  आपको अपने खाने से मुद्दों पर बड़ी ही सोच समझ से कदम उठाने की आवश्यकता है। कई बार हमारे सामने कई महत्वपूर्ण मौके आते हैं पर हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं हमें ऐसे मौकों का भरपूर फायदा उठाना होगा।

हम सभी को अपने भविष्य के लिए एक बढ़िया फाइनेंसर प्लान बनाना जरूरी है जो हमारे बुरे वक्त में हमारी आर्थिक स्थिति को संभालने में सक्षम हो। इसके साथ साथ हमें अपने फिजूल खर्चो पर भी लगाम लगानी होगी और हमारे द्वारा कमाए गए पैसे को सही जगह निवेश करना होगा।

बचत खाते में पैसे को रखना एक अच्छा विकल्प है लेकिन इससे ज्यादा रिटर्न प्राप्त नहीं होता है। आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करके ज्यादा फायदेमंद लगेंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा लेकिन याद रहे स्टॉक मार्केट में निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है।

इस लेख में मैंने आपको अपने पैसा दोगुना करने का तरीका ( Paisa Doguna Karne Ka Tarika) बताया है। आप इन तरीकों के मदद से अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं और जल्द से जल्द अपने पैसों को दोगुना भी कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट करें।